यूपी हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति न राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश अनुसार भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने किसानों की समस्याओं और सरकार की उदासीनता को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।संगठन ने कहा कि अब तक आई सभी सरकारें किसान विरोधी साबित हुई हैं।किसानों की सबसे बड़ी मांग एमएसपी की कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों का लागू होना आज तक अधर में लटका है। किसानों ने कहा कि सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली,घरेलू बिजली दरों में कमी, डीजल-पेट्रोल को सस्ता करने और आवारा पशुओं से राहत जैसी पुरानी मांगें वर्षों से पूरी नहीं की गईं।इसके अलावा अल्लाहबख्शपुर फ्लाइओवर का बजट पास होने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य शुरू न होने पर भी नाराजगी जताई गई। किसानों ने चेतावनी दी कि फ्लाइओवर निर्माण में देरी से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।यूनियन ने आगे कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड का निर्माण,गन्ना भुगतान 14 दिनों के भीतर,आगामी सत्र में गन्ने का मूल्य 550 रुपये प्रति क्विंटल तय करने तथा गंगा किनारे नयाबास से रेलवे लाइन तक बाढ़ से बचाव के लिए पुस्ता निर्माण कराया जाना बेहद जरूरी है।संगठन के मीडिया प्रभारी फैजान चौधरी ने बताया कि हापुड़ की दोनों चीनी मिलों ने पिछले साल का गन्ना भुगतान अब तक नहीं किया है,जिसके कारण किसान बिजली बिल और बच्चों की फीस तक भरने में असमर्थ हो रहे हैं। ग्राम अल्लाहबख्शपुर में यात्री स्टैंड पर स्कूली बच्चों के बैठने के लिए चेयर की व्यवस्था, अनूपपुर डिबाई क्षेत्र में बिजली पोल लाइटों की मरम्मत, गांवों में सफाई व्यवस्था सुधारने तथा धनपुरा फीडर से अनूपपुर और शरीफपुर की बिजली सप्लाई को अलग करने की भी मांग उठाई गई। किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा,जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।ज्ञापन प्रेषित करने में उपस्थित पदाधिकारी फैजान चौधरी मेरठ मंडल मीडिया प्रभारी,अमित प्रधान जिला अध्यक्ष हापुड़, माहिर चौधरी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, विनीत त्यागी युवा जिला अध्यक्ष हापुड़, मोहित त्यागी मजदूर प्रकोष्ठ हापुड़, रोहित पाल युवा जिला उपाध्यक्ष हापुड़, फुरकान अहमद, हसीन, अहमद, सलीमचौधरी,फरमानचौधरी, तहसील सचिव मास्टर उम्मेद अली, युसूफ अली, जिला सचिव सोमित, साजिद चौधरी, साजिद अली नौशाद अली, अफसर चौधरी, नाजिम चौधरी, जयकरण सिंह, जय भगवान सिंह, श्यामवीर भाटी, पोपिन कसाना, लाइक राणा, मनोज हून, हारून खान, विनीत कोशिक, मुस्लिम ठाकुर तहसील अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
