फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त के अवसर पर आगामी 31 अगस्त तक जनपद में वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरों जी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 29 अगस्त को अंडर 14 आयु वर्ग के बालकों हेतु हॉकी प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। अगले दिन प्रातः 10 बजे से सीनियर बालिका खो खो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं 31 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग के एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इसी दिन प्रातः 8 बजे से नागरिकों को शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता हेतु अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने हेतु जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों से अपील की गई है। उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को खेल निदेशालय के मानक अनुसार आकर्षक पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपनी आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ छाया प्रति भी साथ में अवश्य लेकर आएं। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
