बयाना- अग्रवाल मैरिज होम में आयोजित हुए विश्व हिंदू परिषद् स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर युवाओं ने संस्कृति संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं संतों ने कहा कि संगठित समाज ही बड़ा परिवर्तन ला सकता है। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद् का स्थापना दिवस समारोह कस्बे के गणेशी मार्केट स्थित वैकुंठ धाम परिसर में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। यहां भिन्न-भिन्न आश्रमों से आए हुए संतो की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष जयसिंह फौजदार ने की। इस अवसर पर बैकुंठ धाम ध्रुवघटा के संत हरेंद्रानंद सरस्वती, वैदेही आश्रम के महामंडलेश्वर रामरतन दास, सिद्धाश्रम इमलिया के महंत प्रेमदास विशेष रुप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के बाद, संगठन की ओर से मंचासीन अतिथियों को शॉल और दुपट्टा ओढ़ाकर, रामलला की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य प्रवक्ता प्रांतीय धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख बहादुर सिंह ने कहा कि जन्माष्टमी के दिन 1964 में संदीपन आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना इस उद्देश्य से की गई कि इसके माध्यम से समाज को संगठित रखा जा सके। तथा गौ रक्षा सनातन संस्कृति का संरक्षण और जीवन मूल्यों का प्रचार-प्रसार निर्बाध रुप से किया जा सके। आज संगठन के माध्यम से संपूर्ण विश्व में हिंदू संस्कृति की ध्वज पताका फहराई जा रही है।
संत हरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदू धर्म केवल पूजा-पद्धति नहीं, अपितु जीवन जीने की सर्वोच्च कला है। युवाओं को जागृति का दीपक लेकर समाज को दिशा दिखानी होगी। वहीं महामंडलेश्वर रामरतन दास ने कहा कि विश्वहिंदू परिषद् ने मंदिर आंदोलन गौरक्षा और समाज सेवा के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया है कि संगठित समाज ही बड़ा परिवर्तन ला सकता है। महंत प्रेमदास ने कहा कि आज जब सनातन संस्कृति और हमले हो रहे हैं तब परिषद् की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण हो गई है। स्थापना दिवस के इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र कुन्तल, जिला सहसंयोजक अभिषेक खींची, प्रखंड उपाध्यक्ष विष्णु जोशी व राजेश शर्मा, प्रखंड मंत्री अनूप भारद्वाज, प्रचार प्रसार प्रमुख हितेश शर्मा, बजरंग दल सहसंयोजक विशाल उपाध्याय, गौरक्षक योगीराज, हीरा तिवारी, दशरथ, विशाल आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
20250826180930408622456.mp4
20250826180956982668311.mp4
