फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के लिए सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरों जी में जनपदीय ट्रायल आयोजित किया गया। जनपद स्तर पर हुए ट्रायल में ललित कुमार, करन, अंकित, सूरज, अर्पण निर्भय, रोहित प्रथम, मोहित, प्रांजल, जतिन और रोहित द्वितीय ने मंडल स्तर हेतु चयन पाया है। ये सभी खिलाड़ी आज अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभाग करेंगे।
वहीं प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 01 से 04 सितंबर तक के. डी.सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में किया जाएगा, जिसके लिए जिला स्तरीय चयन आज शाम 3 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरों जी में कराया जाएगा। उक्त ट्रायल में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ियों को आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ छायाप्रति लाना अनिवार्य है। जनपदीय ट्रायल में चयन पाने वाले खिलाड़ी बुधवार को मंडल स्तर पर अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभाग करेंगे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222

