संत कबीर नगर। बीते 23 अगस्त को वुमेंस यूनियन एशोसिएशन हाल शारजाह के मुशायरे में संत कबीर नगर के शायर फैज़ खलीलाबादी ने शिरकत की थी और पूरी महफ़िल लूट ली, परदेसियों को खूब भाये फैज़ खूब बजी तालियां, करना पड़ता है अंधेरों के बदन में सुराख़
रौशनी इतनी सहूलत से नहीं मिलती है। यह शेर जैसे ही फैज़ ने पढ़ा पूरे हाल में जैसे हंगामा बरपा हो। संत कबीर नगर के साहित्यिक गलियारों में खुशी का माहौल है, संत कबीर नगर, खलीलाबाद का नाम विश्व पटल पर रौशन करने पर अजीत यादव, सीएल वर्मा, रहबर मेंहदावली अंबर बस्तवी, शिवा पांडे, प्रिंस दीपक, संजीव वर्मा, अनिकेत, साहनी, अनिकेत वर्मा, आर्यन वर्मा विकास यादव साहित अन्य अदबी खित्ते ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। रिपोट - राज कुमार वर्मा 151109870
