EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई का त्याग बलिदान किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रहित में था- राजपूत
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0 0
    17 Aug 2025 17:53 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई का जयंती समारोह गांव बलवंतपुर वजीरपुर कासगंज में ताराचंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुअ। इस अवसर पर लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विजय राजपूत ने कहा 1857 स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेता अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई का त्याग और बलिदान किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रहित में था। हमें अवंती बाई की बलिदान को जातीयता की क्यारियौ में नहीं सीचना चाहिए क्योंकि अवंती बाई ने अपने प्राणों की आहुति दे कर देश का गौरव बढ़ाया था l दिनेश वर्मा अध्यक्ष लायंस क्लब ने कहा हमें अवंती बाई के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए l भीमसेन ने कहा अवंती बाई ने अंग्रेजो से लड़ते-लड़ते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए l वहीं शहर कासगंज में भी वीरांगना रानी अवंती बाई का जयंती समारोह में रथ यात्रा निकाली गयी lइस अवसर पर गिरिजा शंकर, दिनेश वर्मा, देवेश राजपूत, हेम सिंह, ठाकुरदास फौजी, सत्येंद्र कुमार प्रधान, गौरव कुमार, धर्मेंद्र कुमार कमल यादव,प्रधान अखिलेश कुमार, सत्य प्रकाश, दौलत राम,भीमसेन,ओम प्रकाश, भूदेव सिंह,किशन लाल पन्नालाल,खूब सिंह,रोशन लाल, ओमवीर, रिंकू, विपिन कुमार,शिव सिंह,अनिल कुमार, मोहन राजपूत मीना, रामदेवी, रिंकी, जावित्री, मोहनलाल, सत्यवान, रोशन लाल, देव सिंह, फूल सिंह, सुरेश चंद, डॉ. महिपाल, राकेश राजपूत आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222

 

 



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail