कासगंज l कासगंज जिला और नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले बारहद्वारी स्थित घंटाघर पर जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के बाद, मनोज पाण्डेय ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए कहा, "आज हमारे देश में सांप्रदायिकता, भेदभाव और नफरत की आग बहुत तेजी से फैल रही है। हमें इसे जड़ से उखाड़ फेंकना होगा और अमन-भाईचारे को कायम करके ही देश को आगे बढ़ाना होगा।"
इस मौके पर, जिला कोऑर्डिनेटर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य और अजय कुमार शर्मा ने भी शीर्ष नेतृत्व की लड़ाई को मजबूती से लड़ने की बात कही। उन्होंने पिछड़े, गरीब और किसानों के हक की लड़ाई लड़ने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा करके ही हम देश को और मजबूत बना सकते हैं और सही मायने में आजादी का जश्न मना सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान, नगर में स्थित महापुरुषों की मूर्तियों पर भी माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यप्रकाश गुप्ता, एआईसीसी सदस्य मुन्द्रेपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह एडवोकेट, राजकपूर, इमामुरहमान शेरवानी, नूर मुहम्मद नूरी, अमरुद्दीन अंसारी, राजेंद्र कश्यप, अर्चिता मिश्रा, अमित यादव, कमल गुप्ता, दिव्या शर्मा, ऊषा पाल, बीरेंद्र सिंह, विमल कुमार सिसौदिया, संजीव सिसौदिया, गुलफान सिंह, सहित कई अन्य कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।
