यूपी संत कबीर नगर। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव व मेहदावल विधानसभा के सपा भावी प्रबल दावेदार प्रत्याशी शमशाद आलम ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मंगलवार को प्रदेश के युवाओं को बधाई दी। साथ ही उन्हें स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचारों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर स्वामी विवेकानंद का एक संदेश लिखा, “उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।”—स्वामी विवेकानंद। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ने अपने संदेश में युवाओं को जीवन में दृढ़ संकल्प, लगन और निरंतर प्रयास की राह पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने युवाओं को तकनीक, नवाचार और सामाजिक नेतृत्व के क्षेत्रों में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि “आज का युवा सिर्फ नौकरी चाहने वाला नहीं, बल्कि अवसर पैदा करने वाला बन सकता है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरक भूमिका निभाएं। देखे संत कबीर नगर से राज कुमार वर्मा की रिपोट 151109870

20250812142659630522252.mp4
2025081214273395418704.mp4
