EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

एक पेड़ मां के नाम के अवसर पर जिला पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष ने रोपे अशोक के पेड़
  • 151173825 - RAJU JATAV 0 0
    08 Aug 2025 15:55 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश शिवपुरी पिछोर गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाने के लिए एकीकृत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पिपरौदा किया कार्यक्रम। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमित पडेरिया रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन अतिथि शिक्षक रामपाल लोधी और रामकुमार हरिजन सर ने किया। विद्यालय के प्राचार्य शिवकुमार यादव ने एक पेड़ मां के नाम पर चर्चा की और सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत बंधन किया तथा अध्यक्ष महोदय से विद्यालय की बाउंड्री 30 वर्ष पुरानी हो चुकी हैं जो जगह जगह से टूट रही हैं व भवन की मांग रखी। विद्यालय के शिक्षक डॉ शिवशंकर वर्मा बताया की आज एक पेड़ मां के नाम और साईकिल वितरण का कार्यक्रम दोनों एक साथ आयोजित किए जा रहे हैं। वृक्षों के महत्व को बताते हुए वर्मा ने बताया की पेड़ मां की तरह काम करता है। जो पौधा हम लगाते हैं वो कई प्रकार के आयाम तय करता है समाज को कई लाभ देते हैं। क्योंकि वृक्ष लेते बहुत कम हैं लेकिन देते बहुत कुछ है वृक्ष सिर्फ पानी लेते हैं हम उसे खाद भी नहीं देते जबकि वो हमें बहुत कुछ देते हैं जैसे - छाया, ऑक्सीजन, बादलों को लाना और जहरीली गैस को गृहण करता आदि। 

मुख्य अतिथि पडेरिया एक पेड़ मां के नाम पर चर्चा की और बच्चों को अपने- अपने घर अधिक से अधिक पौधरोपण करने को कहा। उन्होंने छात्रों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पूछा कि क्या सभी शिक्षक विद्यालय आते हैं ? सात ही विद्यार्थी से सभी शिक्षकों का परिचय लिया और कितने छात्र नियमित आते हैं। छात्रों ने निर्भीक होकर जवाब दिए साथ ही बच्चों ने अपनी समस्याओं से परिचय कराया जिसका समाधान करने का आश्वाशन दिया । उन्होंने बच्चो से पूछा की आपके विद्यालय में कि कितने छात्रों 75% से ऊपर बनी हैं जिन्हें लैपटॉप की राशि मिल चुकी है। शासन द्वारा जो साईकिल आप लोगों को दी जा रही हैं वह आपको विद्यालय आने के लिए दी जा रही हैं जिससे आप समय पर विद्यालय आ सके। इस लिए आप नियमित विद्यालय आए। साथ ही मोबाइल का प्रयोग कम करे और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे जिससे आप अधिकारी बन सको। इसके उपरान्त विद्यार्थी को साईकिल वितरण की साथ ही अशोक का वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शिवकुमार यादव, शिक्षक शिवशंकर वर्मा, महेंद्र सिंह सक्सेना, कैलाश नारायण प्रजापति, परमाल सिंह यादव, लालू प्रसाद कुशवाहा, अतिथि शिक्षक रामपाल लोधी, पहलवान लोधी अमित वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, रामकुमार हरिजन, ज्योति गौर, सीमा राठौर, महेंद्र सिंह यादव, भरत यादव, सुरेन्द्र लोधी, रामअवतार यादव, जयराम अहिरवार, चंद्रमोहन आदि उपस्थित रहे राजू जाटव पिछोर151173825



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail