यूपी प्रयागराज । दिनांक-28.07.2025 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत कांगापुर पुलिया के पास अब्दुल कलाम आजाद पुत्र स्व0 अब्दुल वाहिद निवासी धोबहा थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को मोटरसाइकिल सवार 03 अज्ञात युवकों द्वारा बैट से मार-पीट कर घायल कर देने की सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया व थाना प्रभारी हण्डिया द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मजरूब अब्दुल कलाम उपरोक्त को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां ईलाज के दौरान मजरूब अब्दुल कलाम उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । थाना हण्डिया पुलिस द्वारा शव का नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया तथा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-423/2025 धारा-105 भा0न्या0सं0 बनाम मोटर साइकिल सवार 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त खून लगा हुआ 01 क्रिकेट का बैट (बल्ला) की बरामदगी करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । आपको बता दे कि प्रयागराज पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रयागराज पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया सुनील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना हण्डिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-423/2025 धारा-105 भा0न्या0सं0 में साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा तरमीम कर धारा-191(2)/191(3)/103(1)/61 भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्त 1. अभिषेक सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह उर्फ डब्बू सिंह 2. आदित्य सिंह पुत्र आनन्द कुमार सिंह निवासीगण ग्राम गिर्दकोट थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-31.07.2025 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शुकुलपुर स्थित संविलियन प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया तथा 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोट 151045438

20250731201144449468381.mp4
20250731201229603124518.mp4