फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिला महिला अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर अवैध धन वसूली के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चाओं का विषय बन गया।हालांकि इस संबंध में अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका (सीएमएस) डॉ. रीना प्रसाद ने आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि यह खबर भ्रामक और निराधार है। डॉ. प्रसाद ने स्पष्ट किया कि जिन पर आरोप लगाया गया है, वह कर्मचारी रामानंद कन्नौजिया पिछले तीन-चार महीने से जन्म प्रमाण पत्र संबंधी कार्यों से अलग हैं। वर्तमान में वे जननी सुरक्षा योजना और प्रशासनिक कार्यों को देख रहे हैं। सीएमएस ने कहा कि अस्पताल की सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार संचालित होती हैं। यदि कोई भी कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की अनियमितता की जानकारी सीधे अस्पताल प्रशासन को दें, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और दोषियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
