फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिला महिला अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ स्टाफ नर्स जानकी यादव के सेवा निवृत्ति के अवसर पर दिनांक 31 जुलाई 2025 को एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। जानकी यादव वर्ष 1999 से लेकर 31 जुलाई 2025 तक लगभग 26 वर्षों तक जिला महिला अस्पताल में समर्पण भाव से सेवाएं देती रहीं। इस अवसर पर चिकित्सकों और कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रीना प्रसाद मौजूद रहीं। उन्होंने जानकी यादव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे मरीजों के प्रति अत्यंत संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ रही हैं। उनके कार्यकाल को अस्पताल परिवार हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर जिला पुरुष चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. शैलेन्द्र कुशवाहा, डॉ. मयंक, डॉ. ताहिर, वरिष्ठ नर्स इंदु सिंह, सुनीता, प्रतिभा, पुष्पा, कनौजिया बाबू ,सहित सैकड़ों की संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों ने समारोह में भाग लिया। सभी ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जानकी यादव को भावभीनी विदाई दी। समारोह के दौरान कुछ सहकर्मियों की आंखें नम हो गईं और जानकी यादव ने भी अपने सेवाकाल की यादों को साझा करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
