फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राजा प्रताप बहादुर पुरुष एवं महिला चिकित्सालय, जो डॉ. सोनेलाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध है, कैम्पस में स्थित दोनों प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने भाग लिया। निरीक्षण दल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार (पुरुष चिकित्सालय), मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. रीना प्रसाद (महिला चिकित्सालय), डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश कुमार, जिला औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक और परामर्शदाता डॉ. मनोज खत्री शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जनऔषधि केंद्रों में उपलब्ध सभी दवाएं केवल जनऔषधि ब्रांड की थीं। बाहर की या निजी ब्रांड की कोई भी दवा मौजूद नहीं थी, जो एक सकारात्मक संकेत है। हालांकि, केंद्रों की साफ-सफाई और रखरखाव में कुछ खामियां पाई गईं। निरीक्षण के दौरान फर्श पर गंदगी देखी गई और दवाओं का स्टोरेज उचित तरीके से नहीं किया गया था। जांच टीम ने वहां कार्यरत फार्मासिस्टों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनऔषधि केंद्रों की नियमित सफाई सुनिश्चित करें।इसके अलावा एक्सपायर हो चुकी दवाओं का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण करने और मरीजों/तीमारदारों को दवा की रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया कि प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना की सफलता और मरीजों के विश्वास को बनाए रखने के लिए मानकों का पालन अनिवार्य है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
