फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । जनपद में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में सहावर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ अपनी फोटो वायरल करने वाले आरोपी सोनू माथुर पुत्र हरिकिशन, निवासी ग्राम नवाबगंज को नवाबगंज पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक अवैध तमंचा और 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी सोनू माथुर के खिलाफ थाना सहावर में मु0अ0सं0 423/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
