फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । जनपद कासगंज में आज तीन अनुभवी पुलिसकर्मियों को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त किया गया। पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार भारती ने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक गिर्राज किशोर दुबे व उपनिरीक्षक थान सिंह मुख्य आरक्षी चालक अमर सिंह को शॉल और फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।एएसपी राजेश कुमार भारती ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस विभाग को दिए गए महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी यथासंभव पुलिस विभाग का सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। इस भावपूर्ण अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक कासगंज रविन्द्र मलिक और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
