यूपी हरदोई। थाना अतरौली तहसील संडीला हरदोई ग्राम पंचायत गहिरा मे शारदा नहर बृरान्च मलिहाबाद रजबहा बरसरा जिसकी लम्बाई लगभग 16 किलोमीटर है इस रजबहा मे करीब बीस से पच्चीस ग्राम को पानी जाता है जिससे किसान अपने अपने खेतों कि सिंचाई करते है दो तीन महिने पहले रजबहा मे पानी ठीक ठाक आता था इस समय जब पानी की बिशेष आवश्यकता है क्योकि धान मक्का आदि की फसले सूख रही तब रजबहा मे पानी ही नही आ रहा है पानी न आने के कारण नहर की सफाई है इतना सिलबट जम गया जिसकी वजह से माइनर मे पानी नही आ पा रहा है शासन और प्रशासन से गुहार लगाई नहर बिभाग को एप्लीकेशन दिया। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई इसलिए जिला अधिकारी को ग्यापन के माध्यम से फरियाद करने आया हू रजबहा की सफाई करवाकर किसानो की सूखती फसलो को बर्बाद होने से बचा ले मौके पर उपस्थित प्रार्थी पंकज कुमार राठौर आदि लोग उपस्थित रहे । देखे सरोज तिवारी की रिपोर्ट 151171104
20250731181450926144848.mp4
