फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश। ग्राम आक्या नजिक में आज दिनांक 31 जुलाई 2025 गुरुवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा उन्हेल शाखा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र आक्या नजीक पर वित्तीय समावेशन के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया शिविर में गांव की महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे शिविर में शाखा प्रबंधक नवतेज सिंह ठाकुर द्वारा बैंक की विभिन्न जन कल्याण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन धन, जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन , RE KYC, सुकन्या समृद्धि खाता व डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के बारे मे जानकारी दी गई शिविर में शाखा प्रबंधक नवतेज सिंह ठाकुर अधिकारी रचना मैडम ,योगेश भट्ट के साथ-साथ बीसी सुपरवाइजर कीर्तिराज परिहार, बैंक मित्र पवन बम्बोरिया व पंचायत सरपंच, सहायक सचिव, आंगनवाड़ी अधिकारी, आशा कार्यकर्ता व ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही कमल चोहन 151127612

