EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई
  • 151172383 - SUMIT SAHU 0 0
    31 Jul 2025 14:32 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर पुलिस की जानलेवा फायर करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही फरियादी रविन्द्र रावत निवासी ग्राम जरगुवा थाना करैरा जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 22.07.25 को दोपहर के समय वह और उसका भाई योगेन्द्र रावत मोटर साइकिल से ग्राम कंचनपुर से डबरा आ रहे थे जैसे ही हम लोग कंचनपुर तिराहा गंगाबाग आये और हम लोग सविन्द्र रावत की दुकान पर उससे बातें करने लगे इतने में दो मोटर साइकिलों पर छोटू, हेमू, मस्ते रावत और अन्य लोग आये। मेरे भाई योगेन्द्र रावत का दो-तीन दिन पहले छोटू, हेमू, मस्ते रावत में मुँहबाद हो गया था उसी बात को लेकर आज मस्ते रावत जिसके हाथ में 12 बोर की बन्दूक (अधिया) और हेमू के हाथ में देशी कट्टा लिए आए और इन लोगों ने मेरे भाई योगेन्द्र रावत पर जान से मारने की नियत से गोलियाँ मार दी जो मेरे भाई के पेट और पीठ में लगी। इसके बाद यह सभी लोग अपनी मोटर साइकिलों से भितरवार तरफ भाग गये। हम लोगों ने घायल योगेन्द्र को अपोलो हास्पीटल ग्वालियर में इलाज के लिए भर्ती कराया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना डबरा देहात में आरोपियों के खिलाफ अप०क0 195/25 धारा 109,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी (भापुसे) को थाना डबरा देहात पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को शीघ्घ्र पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री सौरभ कुमार के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।इस दौराने विवेचना गिरफ्तारशुदा आरोपीगण का पी.आर लिया जाकर गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपीगण ने अपने एक अन्य साथी निवासी सालवई के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा आरोपीगणो से घटना में प्रुयुक्त हुई एक 12 बोर की बंदूक और 03 जिंदा राउण्ड 12 बोर के एवं एक अन्य आरोपी 315 बोर की अधिया व एक जिंदा राउण्ड 315 बोर का तथा अन्य आरोपी से एक देशी कट्टा 315 बोर , तथा एक जिदा राउण्ड 315 बोर का तथा एक घटना में प्रुयक्त मोटरसाईकिल तथा एक अन्य आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त की गई । आरोपीगण से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपीगण की घायल योगेन्द्र रावत से घटना दिनांक से 3-4 दिन पहले विवाद हुआ था जिसमें घायल ने आरोपीगण से की मारपीट कर उसकी गाड़ी फोड़ दी थी । जिसका बदला लेने के लिये आरोपीगणो के द्वारा घटना कारित की गई । सुमित साहू 151172383



Subscriber

187651

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश