मध्य प्रदेश मुरैना आज आपको जिला मुरैना तहसील बामोर के एक पवैया रोड पर लेकर चलते हैं जहां से आपको जाने का रास्ता है पटिया वाले बाबा के साथ में बामोर इंडस्ट्री के लिए रोड है इस विधायक भी जाते हैं उसी रोड से सांसद भी जाते हैं और उसी रोड से आमजन लोग भी जाते हैं पर आमजन लोगों को तो पता रहता है की बरसात में इस रोड के ऊपर पानी आ जाता है जिससे लोगों को जाने के लिए आने के लिए परेशानी खड़ी होती है पर विधायक जी को नहीं दिखता सांसद जी को नहीं दिखता और इस जगह के पार्षद को भी नहीं दिखता साथ में मैं आपको एक चीज और बताना चाहती हूं अगर कोई अचानक प्राकृतिक परेशानी या कोई समस्या आ जाती है तो लोगों को 20 किलोमीटर का चक्कर खाते हुए टेकरी होते हुए बामोर आना पड़ता है तो इस समस्या के लिए क्या शासन का सोचना जरूरी नहीं है तो आइये जानते है हमारे संवादाता राजेश शिवहरे के साथ

20250731135034212683388.mp4
20250731135054856403420.mp4