EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

भिण्ड पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
  • 151186553 - KUNWAR SINGH 0 0
    31 Jul 2025 13:25 PM



चार पहिया वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफास

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश अमायन थाना प्रभारी अभिषेक राय को बड़ी सफलता मिली है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28.06.25 को ग्वालियर निवासी फरियादी विपिन जोशी ने थाना अमायन पर सूचना दी कि मैं अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को प्रायवेट तौर पर पार्टी पर चलाता हूं मैं दिनांक 26.06.25 को अपनी कार से रेलवे स्टेशन ग्वालियर से लहार जिला भिण्ड में एक सवारी को छोडने के लिया आया था सवारी को लहार छोडकर वापस रात्रि करीब एक बजे वापस ग्वालियर जा रहा था तभी अपनी कार रास्ते में ग्राम रामपुरा पर रोड के किनारे चाबी लगी खडी करके शौचक्रिया करने लगा तभी कोई अज्ञात व्यक्ति कार को स्टार्ट कर चोरी कर ले गया। सूचना पर थाना प्रभारी अमायन द्वारा तत्काल अपराध क्रमांक 55/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। वहीं दूसरी तरफ  दिनांक 14.05.25 को दबोह निवासी फरियादी रामू दोहरे ने थाना दबोह पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 06.05.25 को मेरे भाई की शादी में मेरी मारूति सुजुकी फोन्स कार गयी थी जिसे मुरावली स्कूल के पास खड़ी कर दी थी। बाद शादी में शामिल होने के बाद देखा कि कोई उक्त कार को चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर से तत्काल थाना प्रभारी दबोह द्वारा अपराध क्रमांक 58/25 घारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। उक्त दोनों घटनाओं को पुलिस अधीक्षक भिण्ड डा० असित यादव एवं अति. पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री संजीव पाठक के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी मेहगांव श्री संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में दोनों घटनाओं को गम्भीरता से लेकर चोरी गयी कारें व घटना घटित करने वाले अज्ञात आरोपीगणों को गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी अमायन अभिषेक राय व सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर माल मुल्जिम की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। टीमें द्वारा तत्परता दिखाते हुये करीब 46 सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये व मुखबिर तंत्र सक्रिय कर माल मुल्जिम की पतारसी प्रारम्भ कर दी गयी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त दोनों कारें चोरी करने वाले आरोपी ग्राम अंधियारी में एक ब्लैक स्कार्पियो में बैठकर कहीं अन्य जगह घटना घटित करने की फिराक में घूम रहे है। सूचना को तत्काल हरकत में लेकर पुलिस ने ब्लैक स्कार्पियो की चैंकिग कर उसमें बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करने लगे बाद पुलिस द्वारा बारीकी से पूछताछ की तो उन्होंने उक्त दोनों घटनाओं को घटित करना स्वीकार किया, बाद आरोपीगणों के कब्जे से चोरी की दोनों गाडियां बरामद की गयी। आरोपी गणों से अन्य चोरियों और अन्य साथियों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। गिरफतार आरोपियों से एक फ्रॉस कार एमपी 07 जेडवी 9282 कीमती 05 लाख रूपये तथा एक स्विफ्ट कार एमपी 06 सीए 9848 कीमती 04 चार लाख रूपये एवं एक ब्लैक स्कार्पिया एमपी 07 जेडयू 7749 कीमती 15 लाख रूपये कुल मसरूका 24 लाख रूपये का बरामद किया गया  इस सराहनीय कार्यवाही में निरी मनीष धाकड थाना प्रभारी गोहद, उपनिरीक्षक वैभव तोमर प्रभारी सायबर सेल, उपनिरीक्षक अभिषेक राय थाना प्रभारी अमायन, उपनिरीक्षक परशुराम अहिरवार थाना प्रभारी एण्डोरी, उपनिरीक्षक रविन्द्र मांझी थाना दबोह, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रआर बृजेन्द्र सिंह, प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, अजय चौहान, उग्रसेन गुर्जर, योगेन्द्र आर राहुल यादव, हरपाल, रितिक यादव, पवन यादव, अजय यादव, धर्मेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही कुंवर सिंह 151186553



Subscriber

187651

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश