थाना घोसी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार वह अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षक में व श्रीमान क्षेत्राधिकार घोसी महोदय, व प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र कुमार सिंह वह अपराध निरीक्षक श्री मोतीलाल पटेल थाना घोसी के निर्देशन में साइबर पोर्टल पर प्रार्थना पत्र संख्या 23 11 22 401 59 637 के शिकायत करता सतीश पुत्र कुशल निवासी कल्याणपुर थाना घोसी जनपद मऊ के आवेदक स्टॉक इंडेक्स कमोडिटीज ट्रेडिंग के नाम पर दिनांक 28 11 2024 को 20748 रुपए का फाड़ कर कर लिया गया। इसके संबंध में आवेदक ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था थाना घोसी में नियुक्त साइबर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आवेदक सतीश पुत्र कुशहर निवासी कल्याणपुर थाना घोसी जनपद मऊ को दिनांक 20.7.2025 को रुपए 20249(बीस हजार दो सौ उन्नचास) रिफंड कराया गया।
सी0ई0आई0आर0 साइबर पुलिस टीम का विवरण
01 उप निरीक्षक प्रकाश कुमार थाना घोसी जनपद मऊ।
02 क0आ0 अरविंद कुमार यादव थाना घोसी जनपद मऊ।
03 मा0आ0 काजल सिंह थाना घोसी जनपद मऊ।
