*कांग्रेस नेता की मनायी गयी पुण्य तिथि*
*मजलूमों की आवाज थे प्रेमलाल यादव-राकेश मिश्रा*
खुटहन(जौनपुर) कांग्रेस पार्टी के नेता प्रेमलाल यादव की चौथी पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय पिलकिछा पर मनाई गयी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने दिवंगत नेता को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमः आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि स्व.प्रेमलाल यादव आजीवन गरीबो मजलूमों की मदद में हमेशा तत्पर रहते थे, वे दबे कुचले लोगों की आवाज थे। राकेश मिश्रा ने नेता को याद करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों कि स्व.यादव शिक्षाविद् के साथ साथ समाज में समावेशी विचारधारा के पोषक एवं गांधीवादी नेता के रुप में ख्याति लब्ध थे। स्व.प्रेमलाल यादव के पौत्र एवं यूथ कांग्रेस शाहगंज विधानसभा के अध्यक्ष रत्नेश यादव ने कहा कि स्व.दादा जी हम सबको गरीबों, कमजोरो के मदद के लिए प्रेरित करते रहते थे, हम सब आज भी उन्हीं के बताए रास्तों पर चलकर समाज के हर वंचित वर्ग को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला सचिव परवेज अहमद, देवेश उपाध्याय, पं.पवन शर्मा, जियालाल यादव,डा.राजेन्द्र प्रसाद यादव, भोला यादव, राजेश यादव, पं.राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, भारत यादव,राजनाथ बेनवंशी, अभिषेक कुमार सहित अन्य लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। अंत में ब्लाक कांग्रेस कमेटी खुटहन के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया।
