*प्राइवेट बस की चपेट में आने से युवक की मौत*
खुटहन (जौनपुर)थाना क्षेत्र के सराय नसीब गांव निवासी 38 वर्षीय सुनील कुमार यादव की मंगलवार की शाम 7:30 बजे बाइक से अपने घर से सब्जी लेने के लिए इमामपुर बाजार में गए थे। सब्जी लेकर जब वह अपने घर को लौट रहे थे जौनपुर की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस सामने से टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी। उनको निजी वाहन से खुटहन सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए जौनपुर भेज दिया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई मौत खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। खुटहन पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बस व चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
