यूपी संत कबीर नगर । जिले के मेहदावल तहसील गेट पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। घरेलू विवाद से नाराज़ एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दुधारा थाना क्षेत्र के धवरिया निवासी पत्नी लक्ष्मी 27 वर्ष का पति से विवाद चल रहा था। कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था। जिसके सम्बन्ध में अधिवक्ता ने दोनों को मेहदावल तहसील गेट पर बात चीत के लिए बुलाया था। उसी दौरान कुछ कहा सुनी हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन कहासुनी और झगड़े आम हो चुके थे। मंगलवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जिसके बाद गुस्साए पति ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। महिला पर कई बार चाकू से वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने शोर सुनकर दौड़कर बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी पति को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस लोमहर्षक घटना से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल व्याप्त है। देखे संत कबीर नगर से राज कुमार वर्मा की रिपोट 151109870
20250730205358887305715.mp4
