EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बड़नगर शिवसेना टीम द्वारा नगर में बने आयुष्मान आरोग्य हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया
  • 151159343 - RAKESH SEN 0 0
    30 Jul 2025 22:40 PM



फास्ट न्यूज इंडिया मध्यप्रदेश बड़नगर शिवसेना टीम द्वारा नगर में बने आयुष्मान आरोग्य हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया जो की वॉर्ड क्र.14 ओर दूसरा वॉर्ड क्र 18 में बना है शिवसेना नगर अध्यक्ष संतोष बगेरवाल को जानकारी मिली थी की जूनी कचहरी स्कूल के सामने हॉस्पिटल है वहा मरीज को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं है संतोष बगेरवाल ने युवासेना प्रदेश अध्यक्ष प्रभात पुरानीया से इस विषय में चर्चा की ओर अगले दिन युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात पुरानीया अपने साथियों के साथ टीम बनाकर निरीक्षण के लिए पहुंच गए जिसमे पाया गया की पर्याप्त कुर्सीया भी नही है और ना ही दवाईया रखने की कोई ठीक से व्यवस्था है और हॉस्पिटल नए बने है और पलंग जंग लगे टूटे फूटे हुए है जानकारी निकाली तो पता चला की ये पलंग सरकारी हॉस्पिटल में यूज किए हुए यहां भिजवाए है जो की पुराने है... बाहर टीन (चद्दर) सेट सिर्फ एक खिड़की के यहां बना हुआ है बाकी पूरा खुला है जिससे बारिश का पानी हॉस्पिटल में घुसता है हॉस्पिटल के आस पास गंदगी पसरी है और तो और बाहर कोई डस्टबिन भी नही है जिससे मरीजों को ओर आमजन को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है वार्ड क्र. 18 में तो हॉस्पिटल के सामने कीचड़ पसरा हुआ था तब प्रभात पुरानीया ने नगर पालिका में बात की ओर तुरंत पक्का मुरम (मलबा) डलवाया... ओर यहां की दीवारों में दरारे पड़ गई जबकि इन्हे बने कुछ ही महीने हुए है वहा के डाक्टर से बात की तो उनका कहना था की जो हमको आगे से जितना दिया उसी में करना पड़ता है ... मरीज के बैठने के लिए कुर्सी, मरीज के इलाज की टेबल, पलंग, रेंक, परदे, कंप्यूटर, अलमारी ये सारी सामग्री हॉस्पिटल को चाहिए... युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात पुरानीया, तहसील अध्यक्ष दिनेश सुजेरा, नगर अध्यक्ष संतोष बगेरवाल, युवा नगर अध्यक्ष आयुष चौरसिया , मीडिया प्रभारी अभिषेक चौहान, नमन माली आदि शिवसेनिक निरीक्षण के लिए गए थे... शिवसेना मांग करती है की इन्हे पर्याप्त सुविधाएं दी जाए ताकि मरीजों का ठीक से इलाज हो सके और इधर उधर भटकना ना पड़े प्रभात पुरानीया ने भी मांग की है की इन हॉस्पिटल को वंचित ना रखा जाए और सर्वसुविधा युक्त किया जाए जिससे मरीजों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.. राकेश सेन 151159343



Subscriber

187646

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश