फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार ने बताया है कि नगर पालिका परिषद् बेल्हा प्रतापगढ़ क्षेत्रान्तर्गत वर्षा के कारण हो रहे जलजमाव के स्थल को चिन्हित कर (यथा शुकुलपुर, दहिलामऊ दहिक्षणी, रामलीला मैदान अण्डर पास, रूपापुर/देवकली, गायत्री नगर बलीपुर वार्ड) पम्पिंग सेट एवं सक्शन मशीन द्वारा जलजमाव का निस्तारण कार्य कराया जा रहा है। जिसके निस्तारण के लिए 05 नग पम्पिंग सेट एवं 02 नग सक्शन मशीन की व्यवस्था की गयी है। सफाई कर्मचारियों की गैंग बना कर, के माध्यम से नालियों व मुख्य मार्गो के आस-पास उगी वनस्पितियों की कटाई करायी जा रही है एवं साथ ही हर्बीसाइड का छिड़काव कर घासों, झाड़ियों को नष्ट कराया जा रहा है तथा नालियों में एण्टी लार्वा का भी छिड़काव कराया जा रहा है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
