फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी /इटावा । जनपद इटावा में 30 जुलाई 2025 - जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा महामहिम राज्यपाल के आगमन पर तैयारी व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया गया। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं हेतु निर्देश दिए।
कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में महामहिम राज्यपाल का आगमन कार्यक्रम
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर की कुलाधिपति एवं महामहीम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल का आगमन आज सुबह 11:00 बजे कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज के आवासीय परिसर स्थित वी आई पी गेस्ट हाउस में होगा उनके प्राप्त कार्यक्रम के क्रम में प्रातः 11:40 से अपराह्न 12:40 तक कृषि विज्ञान केंद्र, इटावा एवं उसके उपरांत कृषि अभियंत्रण संकाय, इटावा के वर्कशॉप का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं के साथ वार्ता करेंगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : शिवम् कुमार गोस्वामी 151161313
