EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा ठगी करने वाले पांच अंतर राज्य साइबर ठग गिरफ्तार
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 200 4000
    30 Jul 2025 17:51 PM



प्रयागराज पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-43/2024 धारा-351(3)/319(2)/318(4)/308(2) भा0न्या0सं0 व 66(सी)/66(डी) आई0टी0 एक्ट से सम्बंधित 05 अभियुक्त 1. कौस्तुभ गुप्ता पुत्र स्व0 लखन गुप्ता निवासी स्थायी पता ग्राम माधवगढ़ उरई जनपद जालौन वर्तमान पता मूनकोर्ट 03 प्लैट नम्बर 1503 जे0पी0 ग्रीन्स ग्रेटर नोयडा उ0प्र0 2. भानू सैनी पुत्र स्व0 महेश कुमार निवासी स्थायी पता मकान नं0 जी 160 चर्च कम्पाउण्ड जनक नगर सहारनपुर उ0प्र0 वर्तमान पता एन 23/1403 जे0पी0 अमन सेक्टर 151 ग्रेटर नोयडा उ0प्र0 3. अनुराग पुत्र विनोद निवासी जे- 211/1 करतार नगर 13 नम्बर गली दिल्ली 4. शनि झा पुत्र श्री दुर्गेश झा निवासी 89 ए योगेन्द्र बिहार खाडेपुर नौबस्ता कानपुर नगर उ0प्र0 5. हिमांशू कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी स्थायी पता ग्राम सरायमिठ्ठे तहसील भरथना जनपद इटावा उ0प्र0 वर्तमान पता ए-22 गली नम्बर 01 अम्बे एन्कलेव चौहान पट्टी असम्बेली करावल नगर दिल्ली को आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी और वही गिरफ्तार किये गये गैंग के सदस्यों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि ये लोग टेलीग्राम के माध्यम से बाहरी देशों साउथ एशियन देश(लाओस, मलेशिया, कम्बोडिया, वियतनाम, चीन, थाइलैण्ड आदि) में बैठे साईबर ठगों से टेलीग्राम के माध्यम से जुड़े हुये है । इनका नेक्सस 02 स्तर में काम करता है पहले स्तर में बाहरी देशों में बैठे साईबर ठग भारत में बैठे उनके एजेन्ट्स के माध्यम से भारत के लोगों को विभिन्न प्रलोभन, धमकी (इनवेस्टमेन्ट स्कैम, आनलाइन गेमिंग स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, बड़े-बड़े बिजनेसमैन/नेताओं की फर्जी वाट्सएप डी0पी0 लगाकर ठगी) आदि विभिन्न तरीको से सम्पर्क करतें है । विभिन्न प्रलोभन, धमकी (इनवेस्टमेन्ट स्कैम, आनलाइन गेमिंग स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, बड़े-बड़े बिजनेसमैन/नेताओं की फर्जी वाट्सएप डीपी लगाकर ठगी) आदि के माध्यम से अपने झाँसे मे लेकर लोगों से ये लोग अपने बतायें हुये खातों में पैसे ट्रान्सफर करवा लेते है । जिसके बाद दूसरे स्तर पर बैठे एजेन्ट्स भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर उनसे उनके करेन्ट/सेविंग एकाउन्ट खुलवाकर उन्हें अपने पास बुलवातें है । एकाउन्ट संबंधी दस्तावेज (चेकबुक, एटीएम, इन्टर्नेट बैंकिग पासवर्ड आदि) लेकर ओ0टी0पी0 फारवर्डर ऐप को संबंधित बैंक मे रजिस्टर्ड मोबाइल नं0 वाले फोन में इन्सटाँल करवाते है, जिससे बैंक द्वारा ट्रान्जैक्शन के दौरान आने वाली बैंक ओ0टी0पी0 सीधे बाहरी देशों में बैठे साइबर ठगों के पास पहुँचती है । जिसके बाद वो लोग विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी मे खाते का इस्तेमाल करके उन खातों मे ट्रान्जैक्शन कराते है व यू0एस0डी0टी0 (क्रिप्टो करेन्सी) के माध्यम से भारत मे बैठे एजेन्टो को उनका कमीशन दे देते है । गिरफ्तारी व अपनी पहचान गोपनीय रखने हेतु उपरोक्त अभियुक्त वी0पी0एन0 एवं आई0पी0 बाउन्स कराने जैसी तकनीकि का इस्तेमाल करतें है । टेलीग्राम ग्रुप के जाँचोपरान्त यह भी प्रकाश मे आया है कि ये लोग टेलीग्राम के अनेको ग्रुपों मे जुडे हुये है, जिसमे ये लोग साइबर ठगी के लिये लाओस, मलेशिया, कम्बोडिया, वियतनाम, चीन, थाइलैण्ड आदि के लोगो को एकाउन्ट सप्लाई करते है और वही पास से बरामद किए गये• 01 एप्पल फोन व 07 एन्ड्रायड मोबाइल फोन ।• ठगी के पैसो से खरीदी गई 01 रेंज रोवर, 01 मरसिडीज बेन्ज व 01 टाटा सफारी ।• 01 ए0टी0एम0 कार्ड ।• 14 सिम कार्ड ।  • 01 POS मशीन । • 05 चेक बुक । और वही उपरोक्त प्रकरण में पूर्व में 05 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है, जो निम्नवत है- 1. मृदुल कुमार बाजपेई पुत्र स्व0 श्याम कुमार बाजपेयी नि0 हाल पता 551/14 अर्रा रोड़ नई बस्ती अर्रा थाना हनुमन्त विहार जिला कानपुर नगर स्थाई पता 667 आदर्श नगर थाना कोतवाली जिला उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष ।2. गगन प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह नि0 90A मकड़ी खेड़ा न्यू बस्ती थाना कल्याणपुर जिला कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष ।3. हिमांशू वर्मा पुत्र देव नारायण वर्मा नि0 4/ए छेद्दी सिंह का पुरवा बर्रा-2 थाना बर्रा जिला कानपुर नगर उम्र करीब 27 वर्ष ।4. पवन कुमार कासवाँ पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 म0सं0. 17, वार्ड नं0 02, मातानी(111), भिवानी हरियाणा उम्र करीब 22 वर्ष । 5. आकाश साँगवान पुत्र नरेश कुमार नि0 खेरी बूरा(144), भिवानी हरियाणा उम्र करीब 23 वर्ष । और -एन0सी0आर0पी0 पोर्टल पर उपरोक्त प्रकरण से सम्बन्धित 14 अन्य राज्यो में भी शिकायत पंजीकृत है । और वही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 1. प्र0नि0 राजीव कुमार तिवारी, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज 2. निरी0 आलमगीर, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज 3. का0 रणवीर सिंह सेंगर, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज 4. का0 प्रदीप कुमार यादव, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज 5. का0 रूप सिंह, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज 6. का0 अतुल त्रिवेदी, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज 7. का0 अनुराग यादव, थाना साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज । और साइबर अपराध के प्रति जागरुगता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करे अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकत करें। या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें। रिपोर्ट - प्रदीप मिश्रा  151045438  



Subscriber

187646

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश