उज्जैन।ग्राम उन्हेल निवासी धर्मनिष्ठ श्रावक स्व. मोहनलाल जैन की धर्मपत्नी पारस बाई जैन का मंगलवार को दुखद निधन हो गया। परिवार ने इस दुःखद क्षण में एक अत्यंत मानवतापूर्ण और प्रेरणादायी निर्णय लेते हुए उनका नेत्रदान किया, जिससे दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को नई रोशनी प्राप्त हुई। यह पुण्य कार्य नेत्रम संस्था रतलाम द्वारा तत्परता से संपन्न किया गया। संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि समाजसेवी डॉ. ओम बैरागी, गुलाब जैन एवं संजय छाजेड़ ने स्व. पारस बाई जैन के पुत्र दिलीप कुमार जैन (गुरुजी) एवं अन्य परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। परिवार की सहमति के पश्चात बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी.एल. ददरवाल को सूचना दी गई, जो मनीष तलाच और मोहनलाल राठौड़ के साथ मध्यरात्रि पहुंचे और पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, स्नेहीजन और शुभचिंतक उपस्थित रहे। नेत्रम संस्था ने जैन परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्य को समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया तथा सभी नागरिकों से नेत्रदान हेतु आगे आने की अपील की। कमल चौहान 151127612
