मध्य प्रदेश बड़नगर। महिलाओं की आत्म निर्भरता और इंपावरमेंट के लिए संगिनी ग्रुप द्वारा तीसरे वर्ष सावन मेले का दो दिवसीय आयोजन इंद्रप्रस्थ गार्डन में किया गया। संगिनी ग्रुप की प्रमुख समाजसेवी एवं विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों से जुड़ी श्रीमती अंजू मारू है ।आपने बताया कि संगिनी द्वारा सप्तरंग टुकटुक बाजार राखी और फेस्टिवल स्पेशल को लेकर के एक प्रदर्शनी एवं मेले के रूप में आयोजित किया गया है। वर्तमान युग हाईटेक एवं मार्केटिंग युग है इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तथा उन्हें अपनी कौशल का प्लेट फॉर्म देने के लिए इस तरीके के फेस्टिवल मेले गत 2 वर्षों सेआयोजित किया जा रहे हैं। इस प्रदर्शनी एवं मेले में महिलाओं द्वारा संचालित राखी स्पेशल तथा विभिन्न 45 लगभग स्टाल लगाए गए । जिसमें ज्वेलरी, रेजीन आर्टिकल्स ,हस्त निर्मित उत्पाद ,कैंडल्स, बेडशीट सूट , साड़ियां ,वेस्टर्न वियर हैंडबैग नाइटवियर आर्टिफिशियल ज्वेलरीऔर हर्बल प्रोडक्ट शामिल थे। दो दिवसीय मेले में फ्री लकी ड्रा, तंबोला एवं चाट चौपाटी पर विभिन्न व्यंजन बनाए जाएंगे जिन के चटकारे मेले में आए लोग ले सकेंगे। मेले में शामिल महिलाओं एवं नागरिकों ने आयोजक अंजू मारू की प्रशंसा करते हुए इस तरह के आयोजन की बधाई भी दी। देखे बड़नगर से राकेश सेन की रिपोर्ट
20250730155804990217621.mp4
20250730155819063418767.mp4
20250730155825735557655.mp4
20250730155832235372028.mp4
20250730155844219545125.mp4
20250730155934450105228.mp4
