कबड्डी में प्रथम स्थान दीवानगंज, लंबी कूद में अशोक नायक ने मारी बाजी
खेलों से शारीरिक विकास और भाईचारा बढ़ता है:- एसडीएम सदर नैन्सी सिंह
यूपी प्रतापगढ़। श्री हनुमान मंदिर तालाब पर गत वर्ष की भांति 29 जुलाई को नाग पंचमी गुड़िया का मेला एवं कबड्डी, लंबी कूद, कुश्ती आदि प्रतियोगिताएं सकुशल संपन्न हुई। कबड्डी में प्रथम स्थान दीवानगंज, उपविजेता मंदाह की टीम रही। लंबी कूद में प्रथम स्थान अशोक नायक, द्वितीय स्थान अनिल वर्मा, तृतीय स्थान हरशु को मुख्य अतिथि एसडीएम सदर नैन्सी सिंह व शहर कोतवाल नीरज कुमार यादव के द्वारा शील्ड, मेडल, पौध व विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सदर नैन्सी सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक विकास होता है और भाईचारा बढ़ता है। आज गांव की प्रतिभाओं को बचाने की जरूरत है हम सबको ऐसे खेलों को प्रोत्साहन करना चाहिए। जिससे खिलाड़ी देश व विदेश में अपना स्थान बना सके। मंदिर परिसर को विद्युत झालरों एवं फूलों से सजाया गया था। मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में गुड़िया का मेला एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। सभी कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, अतिथिगण, हनुमान भक्तों का, मीडिया परिवार का बहुत-बहुत आभार जताया। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 151019049
बाइट, रोशनलाल उमरवैश्य समाजसेवी

20250730113532903814066.mp4
20250730114102633481204.mp4
20250730115041032488811.mp4
20250730115229265118864.mp4
20250730115244562653805.mp4
2025073011532625420616.mp4
20250730115345426860700.mp4
20250730115453500506522.mp4
20250730120058084303202.mp4