मऊ घोसी। उत्तर प्रदेश की मऊ जिले में घोसी तहसील के वकीलों की हड़ताल रही है जिसमें नारा था। तहसीलदार भ्रष्ट है भ्रष्टाचारी बंद करो। पांडे लेखपाल पेशकार का स्थानांतरण मधुबन तहसील में हो गया है ।फिर भी वह भ्रष्टाचारी करने के लिए रुका हुआ है अनाप-शनाप पैसे मांगता है वकीलों से अलग और जब फाइल तैयार हो जाती है तो किसानों से अलग मांग करता है तब जाकर के फाइल पूर्ण करते हैं। कल ज्ञापन देकर हड़ताल को सफल बनाएंगे। घोसी तहसील में अनिल कुमार मिश्रा अध्यक्ष , ऋषिकेश उपाध्यक्ष ,राजेश कुमार सोनकर मंत्री ,प्रेम प्रताप कनिष्ठ उपाध्यक्ष ,वीरेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष, कैलाश नाथ मंत्री प्रशासन ,शहजादे अशरफ मंत्री प्रशासन ,दुर्गेश कुमार सिंह मंत्री लाइब्रेरी, श्री राजेश कुमार ऑडिटर इन पदाधिकारी द्वारा ज्ञापन देने की तैयारी है। घोसी तहसील के समस्त वकीलों द्वारा हड़ताल किया गया था।ऑफिस में कामकाज पूर्ण रूप से बंद था। एस डी एम घोसी, न्यायिक एसडीएम, सभी अपने पुराने कार्य को निपटाते रहे। देखे घोसी से कोमल प्रसाद की रिपोर्ट
