इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा दिनांक 26.07.2025 को आयोजित औद्योगिक गोष्ठी एवं परिचय समारोह कार्यक्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के SPREE योजना की जानकारी IIA के सदस्यों एवं निमंत्रित अतिथियों के साथ साझा की गयी। इस कार्यक्रम में वाराणसी स्थित राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के उप क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी से नितीन मुकेश, सहायक निदेशक ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से हाल में ही जारी की गई ‘SPREE 2025 (Scheme for promotion of Registration of Employers and Employees ’ योजना के सम्बन्ध में नियोक्ताओं को अवगत कराया। इस योजना के अंतर्गत नियोक्ता बिना पूर्व अवधि के अंशदान, व्याज या हर्जाने के बोझ के कर्मचारी राज्य बीमा निगम में पंजीयन करा सकते हैं। यह योजना 01 जुलाई, 2025 से लागू है और दिसंबर,2025 तक लागू रहेगी। इस योजना के तहत नियोक्ता द्वारा स्वघोषित तारीख से पंजीकरण लागु होगा और पूर्व के देनदारियो से छूट मिलेगी l साथ हीं पहले से पंजीकृत नियोक्ता उन कर्मचारिओं का पंजीयन भी करा सकते हैं जो किसी कारणवश छूट गए थे बिना पूर्व अंशदान के दावे के l पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और विस्तृत जानकारी ESIC के website www.esic.gov.in पर उपलब्ध हैl
