EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अब फ्री नहीं रहेगा आपका UPI, बैलेंस चेक करने पर कटेंगे पैसे; जानें 1 अगस्त से होने जा रहे कौन से 5 बड़े बदलाव?
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 765 7555
    29 Jul 2025 20:23 PM



नई दिल्ली| UPI New Rules 1 August : अब आपका यूपीआई (Unified Payment Interface) फ्री नहीं रहेगा। इसके इस्तेमाल पर आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। दरअसल, 1 अगस्त (UPI New Rules 1 August) से यूपीआई (UPI) में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पड़ेगा।

इनमें बार-बार बैलेंस चेक करने पर चार्ज और लिमिट (UPI balance check limit) से ज़्यादा ट्रांजैक्शन पर पेनल्टी जैसे कई नियम शामिल हैं। अगर आप UPI यूजर हैं तो इन बदलावों के बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है। तो चलिए एक-एक कर जानते हैं कि आखिर कौन से हैं वो बदलाव? 

UPI में क्या-क्या बदलेगा?

यूपीआई में एक अगस्त से मुख्य पांच बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिनमें शामिल हैं:

  • बैलेंस चेक लिमिट
  • ऑटेपे तय समय पर ही
  • पेमेंट रिवर्सल में लिमिट
  • पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट
  • ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने पर लिमिट
  • 1. बैलेंस चेक लिमिट

    अभी तक UPI यूजर्स दिन में जितनी बार चाहें, उतनी बार बैलेंस चेक कर सकते हैं। लेकिन अब इसमें लिमिट लगा दी गई है। 1 अगस्त से एक यूजर दिनभर में 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएगा। NPCI (National Payments Corporation of India) के मुताबिक, ये लिमिट इसलिए रखी गई है, ताकि अन्य जरूरी पेमेंट के दौरान सर्वर पर किसी प्रकार का दबाव ना पड़े और यूपीआई पेमेंट में कोई बाधा ना आए। 

     

    2. ऑटेपे तय समय पर

    आमतौर पर ऑटोपे से पैसे 24 घंटे में कभी डिडक्ट हो जाते हैं। लेकिन अब ये सुविधा सिर्फ सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक ही काम करेगी। तय समय के बाद आप कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। यानी आपको इसमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खासकर उन पेमेंट्स के लिए जो आपने ऑटोपे पर सेट कर रखी हैं। जैसे- यूपीआई के थ्रू एसआईपी, डिजिटल इन्वेस्टमेंट या फिर ओटीटी एप की पेमेंट।

     

    3. पेमेंट रिवर्सल में लिमिट

    अब चार्जबैक यानी पेमेंट वापस पाने की भी एक लिमिट तय कर दी गई है। अब हर यूजर एक महीने में सिर्फ 10 बार चार्जबैक की रिक्वेस्ट कर सकता है। और किसी एक व्यक्ति या कंपनी से आप सिर्फ 5 बार ही पैसे वापसी की मांग कर सकते हैं।

    4. पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट

    आमतौर पर यूजर दिन में कई बार पेमेंट करने के बाद पेमेंट स्टेटस चेक करते हैं। NPCI ने इस पर भी लिमिट लगा दी है। यानी अब आप एक दिन में पेमेंट स्टेटस 3 बार ही देख पाएंगे। इनमें कम से कम 90 सेकेंड का गैप होना अनिवार्य है।

     

    5. ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने पर लिमिट

    अब हर यूजर एक दिन में किसी एक ऐप से सिर्फ 25 बार ही अपने बैंक खाते की डिटेल्स देख सकेगा। इससे बार-बार बैलेंस चेक करने या ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने पर लिमिट लग गई है।

 



Subscriber

187640

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश