थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से एक अदद VIVO T1 5G बरामद कर मोबाइल स्वामी से सम्पर्क कर थाना जैतपुरा पर बुलाकर मोबाइल सुपुर्द किया गया। दिनांक 08/01/2025 को मोबाइल स्वामी का एक अदद VIVO T1 5G मोबाइल चौकाघाट पानी टंकी से जाते समय गिर गया था जिसके सम्बन्ध में दिनांक- 08/01/2025 को थाना जैतपुरा में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। उक्त गुमशुदगी की बरामदगी के क्रम में थाना जैतपुरा टीम द्वारा दिनांक 24/07/2025 को CEIR पोर्टल के माध्यम ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाइल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिम कार्ड में लगाया गया है, के क्रम में मोबाइल VIVO T1 5G बरामद कर आवेदक को थाना जैतपुरा में बुलाकर सुपुर्द किया गया।
