थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0नं0 35008/2024 धारा 323,504,325 भा0द0वि0 थाना सिगरा वाराणसी से सम्बन्धित एक नफर वारण्टी प्रेमशंकर सिंह पुत्र स्व0 विजय नारायण सिंह, निवासी एस- 22/11 मालगोदाम रोड, थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 60 वर्ष, को थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 24/07/2025 को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्रेमशंकर सिंह पुत्र स्व0 विजय नारायण सिंह, निवासी एस- 22/11 मालगोदाम रोड, थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 60 वर्ष है।
