ग्रामीणों ने बताया कि चित्तापुर का रहने वाला विक्रम साहनी अपराह्न के समय वाराणसी-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और कुछ देर टहलने के बाद सामने आ रही वंदे भारत ट्रेन के सामने कूद गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाने लगी। उसी दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस से शव छीन लिया और गांव के ही विपक्षी के दरवाजे पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।