EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

कोर्ट में पेशी से पहले ट्रेन के आगे कूदा युवक, परिजन बोले- झूठे केस में फंसाया गया था; पुलिस से छीनी लाश
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 0
    29 Jul 2025 20:23 PM



थाना क्षेत्र के चित्तापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की अपराह्न वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदकर विक्रम साहनी (22) ने जान दे दी। परिजनों के अनुसार वह झूठे मुकदमे से आहत था। सुबह ही उसकी कोर्ट में पेशी थी। पुलिस से शव लेकर ग्रामीणों ने विपक्षी के दरवाजे और राजातालाब वाया जमुआ (मिर्जापुर) मार्ग पर एक घंटे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम और एसीपी राजातालाब के समझाने पर ग्रामीण माने। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

ग्रामीणों ने बताया कि चित्तापुर का रहने वाला विक्रम साहनी अपराह्न के समय वाराणसी-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और कुछ देर टहलने के बाद सामने आ रही वंदे भारत ट्रेन के सामने कूद गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाने लगी। उसी दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस से शव छीन लिया और गांव के ही विपक्षी के दरवाजे पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों का आरोप है कि विक्रम को गांव के ही एक व्यक्ति में झूठे मुकदमे फंसा दिया था, जिससे वह मानसिक तनाव में था। महिला ने मारपीट और छेड़खानी का फर्जी केस दर्ज कराया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि विपक्षी लोग विक्रम को धमकी दे रहे थे। धमकी से विक्रम काफी डरा हुआ था। सुबह में उसकी कोर्ट में पेशी थी। विक्रम साहनी ने परेशान होकर वंदे भारत ट्रेन के सामने कूद कर जान दी।

परिजनों ने पास के राजातालाब वाया जमुआ (मिर्जापुर) मार्ग पर रखकर जाम कर दिया। मिर्जामुराद के साथ ही राजातालाब थाने की पुलिस फोर्स पहुंची और किसी तरह समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन व ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। कुछ समय बाद एसडीएम राजातालाब शान्तनु कुमार सिंनसिंनवार व एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और समझाने के बाद लगभग एक घंटे बाद ग्रामीण मान गए।

तीन भाइयों में सबसे बड़ा विक्रम था। घर के भरण पोषण का सहारा था। बेटे का क्षत विक्षत शव देखकर मां बेसुध हो गई। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था। मारपीट करने का उसका सीसी फुटेज भी आया था।
young man jumped in front of train before appearing in Varanasi court he was framed in false case
 


Subscriber

187646

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश