फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र में होटल से खाना खाकर लौट रहे बाइक सवार कांस्टेबल को अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही कांस्टेबल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कांस्टेबल की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। वहीं कांस्टेबल की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
ढोलना कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा बाईपास पर गांव दानियागंज के समीप घटना घटित हुई। ढोलना थाना क्षेत्र की बिलराम चैकी पर तैनात कांस्टेबल अनुज कुमार पुत्र सुभाष कुमार बीती देर रात होटल से खाना खाकर वापस पुलिस चैकी लौट रहा था। तभी क्षेत्र के बरेली-मथुरा बाईपास पर गांव दानियागंज के समीप उसकी बाइक में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सिपाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार वाले कासगंज पहुंचे। जंहा उनका रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है। ढोलना थाना प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया ट्रक पुलिस के कब्जे में है चालक मौके से फरार है। वही नई पुलिस लाइन में मृतक कास्टेबल अनुज कुमार के पाथर््िाक शरीर को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने दो मिनट मौन धारण कर पुलिस कर्मियों के साथ दी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सदर क्षेत्राधिकारी आंचल चैहान, सहावर क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन, पटियाली क्षेत्राधिकारी संतोष,यातायात/क्राइम क्षेत्राधिकारी जिला कासगंज, थाना ढोलना थाना प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा, बलराम चैकी इंचार्ज नरेश कुमार अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
