इमामपुर नाला सफाई का फर्जी वीडियो हो रहा वायरल
खुटहन जौनपुर बरसात के पानी की निकासी के लिए बरसात होने से पूर्व इमामपुर गांव की नाला सफाई कराई गई थी।अब पानी निकासी की कोई समस्या नहीं है। पानी निकल रहा है।कुछ लोगों की शिकायत करना आदत बन गयी है। ग्रामीणों को दिखाने के लिए सस्ती लोक प्रियता हासिल करने के लिए शिकायत किया जाता है। चुनाव नजदीक आते ही ऐसा किया जाता है जिससे मतदाता का झुकाव उनके तरफ़ हो और चुनाव में अर्द्धशतक पार नहीं कर पाते सुबह शाम गांव में टहलते हैं।और जन प्रतिनिधियों की शिकायत करना इनके जेहन में होता है। ग्रामीणों को कहते है कोई काम हो तो बताइये किसी को कहीं जाना नहीं पड़ेगा सब काम घर बैठे मैं करवाउंगा हमारी बहुत पहुंच है।बड़ी बड़ी बाते करके गुमराह करते हैं ।थाने से लेकर जिले तक का काम घर बैठे करवाते हैं।
