मथुरा । सोमवार को बारी में स्थित हनुमान बगीची मंदिर में शिव जी के महारुद्र अभिषेक प्रसादी भंडारा और बैठक में मंदिर के बारे में विस्तार से बताया गया। महाराज एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजवीर मठ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति सावन माह के तृतीय सोमवार को अखण्ड रामायण पाठ महारुद्र अभिषेक एवं विशाल भंडारे के साथ अखिल भारत हिंदू महासभा के समारोह में भाग लिया जाता है। जिसमें अखिल भारत हिंदू महासभा मठ की टीम द्वारा रामायण जी की भव्य दिव्य एवं अलौकिक रामायण पाठ के बाद वेद मंत्रोच्चारण भगवान विष्णु के साथ महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाता था। वी रवि पाराशर, जिला संरक्षक बाल किसान मठ जिला सियाराम तिवारी सहमहामंत्री दीपक उपाध्याय मंडल अध्यक्ष यशपाल सिंह आकाश कृष्ण शास्त्री सौरव भगवान श्याम सुंदर प्रयास तोता ठाकुर आदि हजारों भक्त जन दर्शन थे । महादेव जी बजरंग बली की आरती के साथ भंडारे व प्रसाद वितरण की शुरुआत हुई। जिसमें पूड़ी सब्जी, पुआ हलुआ सब्जी, लस्सी सहित फल का वितरण क्षेत्रवासियों को किया गया। रिपोर्ट - नंदकिशोर शर्मा 151170853
