यूपी प्रतापगढ़। बाबागंज क्षेत्र में सावन माह के पवित्र माह में नाग पंचमी के पावन अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह आयोजन धार्मिक आस्था और भक्ति से ओतप्रोत रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ भंडारा शाम 5 बजे तक चला, जिसमें श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में खड़े होकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में रानीगंज के पूर्व विधायक धीरज ओझा भी सैकड़ों समर्थकों संग पहुंचे और श्रद्धालुओं के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन स्थल पर भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। भंडारे की व्यवस्था अत्यंत सुव्यवस्थित रही। स्थानीय युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं भाजपा नेताओं ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। किसी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली, जिससे श्रद्धालुओं में संतोष और प्रसन्नता देखी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आयोजक प्रशांत सिंह, कृपागिरी पूर्व मंडल अध्यक्ष, मंजीत सरोज, बिपिन सिंह, अरुण पासवान, हेमंत दुबे, अंचिलेस सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 151019049
बाइट, धीरज ओझा भाजपा नेता

20250729174828904553765.mp4
20250729174843202657456.mp4
20250729174930985741803.mp4
20250729175011393351510.mp4