देवरिया । पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की समस्त शाखाओं जैसे- मानिटरिंग सेल, आईजीआरएस शाखा, डीसीआरबी, सम्मन सेल, आंकिक शाखा, जनसुनवाई सेल, जनसूचना सेल, साइबर थाना आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शाखाओं में कार्य की दक्षता, अभिलेखों के रख-रखाव, सफाई व्यवस्था तथा अभिलेखों का सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए। रिपोर्ट - राकेश श्रीवास्तव 151131275
