EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

नागपंचमी पर शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, ड्रोन से रखी गई सुरक्षा पर नजर
  • 151186854 - SUNIL KUMAR DUBEY 1 2
    29 Jul 2025 17:07 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर में नागपंचमी के अवसर पर शिव बाबा धाम सहित जिले के प्रमुख शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे और भीड़ नियंत्रण के लिए ड्रोन से नजर रखी गई।नागपंचमी के पावन अवसर पर जिले भर के शिवालयों में मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। खासतौर पर अकबरपुर स्थित शिव बाबा धाम में भारी संख्या में कांवड़ियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की गई ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकेश्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की गई ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकेजिले के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों — जैसे जलालपुर, भीटी, टांडा और जहांगीरगंज क्षेत्र के मंदिरों में भी पूरे दिन भक्तों का आना-जाना बना रहा। हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा।

श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार दूध, बेलपत्र, गंगाजल व पुष्प आदि अर्पित कर शिवलिंग का अभिषेक किया। वहीं, कई भक्तों ने अपने घरों पर रुद्राभिषेक व शिव चालीसा का पाठ कर पुण्य अर्जित किया।

स्थानीय व्यापारियों ने मंदिरों के पास फूल, बेलपत्र, प्रसाद और पूजा सामग्री की दुकानों के जरिए मेले जैसा माहौल बना दिया। महिला श्रद्धालु भी पारंपरिक वेशभूषा में भारी संख्या में मंदिरों में नजर आईं।

अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे



Subscriber

187646

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश