प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होने से झमाझम बारिश हो रही है, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं
भोपाल/ ग्वालियर। प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होने से लगातार झमाझम बारिश दौर जारी है और नदी नालों सहित सड़के तक जलमग्न हो गई हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है। शहर में भी सुबह रुक रुक कर मध्यम बारिश का दौर जारी है।
मौसममौसम विभाग ने श्योपुरकलां, शिवपुरी, आगर, गुना, उज्जैन और इंदौर समेत कई इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, भोपाल, शाजापुर, रायसेन, ग्वालियर और अन्य जिलों में मध्यम से तेज बारिश की उम्मीद है।
शहर में मंगलवार की सुबह से रुक रुक मध्यम बारिश से शुरुवात हुई है। ग्वालियर में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश से शहर की कई बड़ी सोसायटी जलभराव के कारण पिछले आठ से दस दिनों से तालाब में तब्दील हो गई हैं। कमोबेश शहर की बड़ी संख्या में निचली बस्तियों में भी बाढ़ जैसे हालात हैं। यहाँ के लोग अपने घरों से पानी निकाल-निकाल कर परेशान हो चुके हैं। शहर में लोग काफी दिनों से अतिवृष्टि की मार झेलने को मजबूर है।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों डबरा, भितरवार तहसीलों सहित घाटीगाँव ब्लॉक में जमकर बादल बरसे हैं। सबसे ज्यादा ग्वालियर व डबरा तहसील में बारिश हुई है। थाटीपुर केंद्र में 972.7 मिमी तो डबरा में 806.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं भितरवार और घाटीगांव में भी अच्छी बारिश हुई। इसके चलते तिघरा का जलस्तर बार-बार बढ़ रहा है और आज भी तिघरा के गेट खोले जाने की अति आवश्यक सूचना कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग ग्वालियर ने जारी की है।
तिघरा का लेवल 739.10 फ़ीट! कभी भी खुल सकते हैं गेट
तिघरा बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से तिघरा डैम में जल आवक बढ़ गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट, तिघरा बांध के कैचमेंट में वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए एवं तिघरा बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने के लिए तिघरा बांध के जलद्वारों को आज दिनांक 29/07/2025 को दोपहर 2:00 बजे के बाद कभी भी खोलकर अतिरिक्त जल की निकासी की जा सकती है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग ग्वालियर के अनुसार अतिरिक्त जल की निकासी जल आवक अनुसार की जावेगी। डैम का ओवरफ्लो होकर पानी सांक नदी में छोड़ा जाएगा। सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने व नदी किनारे न जाने के लिए सूचित किया जाता है।
जिला ग्वालियर के प्रभावित क्षेत्र ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली व ग्राम तिलघना में ग्रामीणों को राजस्व अमला मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने के रहने की सूचना दे रहा है । जिला मुरैना के प्रभावित क्षेत्र ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा, व ग्राम बामोर शामिल हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के रायसेन, सिहोर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, टीकमगढ़, निवाड़ी,मंडला, बालाघाट,नर्मदापुरम, खरगौन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।
राजेश शिवहरे 151168597
