यूपी हरदोई। थाना देहात कोतवाली ग्राम पंचायत नया गांव मुबारकपुर मजरा गोंधायी मे नही मिल पा रहा आवास, लगा रही न्याय की गुहार। सदर कलेक्ट्रेट परिसर भारतीय किसान यूनियन अंबवता की मासिक पंचायत मे आयी महिला कोकिला पत्नी परमेश्वर जिनके चार बच्चों के साथ अपनी टूटी फूटी झोपडी मे रहने को मजबूर है दो बेटियां थी उनका बिवाह गरीबी हालात मे कर दिए गये भाजपा सरकार ने जन जन गरीबों को आवास दे दिए है पर कुछ रिश्वत खोर अधिकारियो की वजह से गरबों का अपना घर नही हो पाता कोकिला पत्नी परमेश्वर ने बताया सिग्रेटरी ने 20000 की मांग की थी वो भी प्रधान से उसने कहा था 20000 से आवास संभव हो पायेगा कोकिला ने कहा मेरे पास कुछ था ही नही देने के लिए इसलिए मुझे आवास नही मिल पाया मौके पर कोकिला पत्नी परमेश्वर आदि लोग उपस्थित रहे देखे सरोज कुमार की रिपोर्ट 151171104
20250729135755551655134.mp4
