यूपी प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना महेशगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम जैतापुर में स्कूटी सवार से बैग लूटने वाले आरोपी अंशु दुबे पुत्र गिरजाशंकर दुबे (निवासी नवाबगंज, प्रयागराज) को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपी के पास से तमंचा 315 बोर, कारतूस और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई।अंशु के विरुद्ध प्रयागराज, भदोही और प्रतापगढ़ में तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।थाना महेशगंज क्षेत्र में 30 जून को हुई लूट की इस घटना का मुकदमा पहले से दर्ज था। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की बात दोहराई और जनपदवासियों से सहयोग की अपील की। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 151019049
बाइट, संजय राय अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

20250729124729770663146.mp4
20250729125414116742251.mp4