मध्य प्रदेश पिछोर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पिछोर नगर में बाबा महाकाल की सवारी बैंड बाजा के साथ निकाली गई। यह यात्रा रेंज मार्केट शंकर जी के मंदिर से प्रारंभ हुई और पिछोर नगर मैं भ्रमण करते हुए और मां बिजासन शिव शक्ति मंदिर तक फिर वापस रेंज मार्केट शिव शंकर मंदिर बाबा महाकाल की सवारी का समापन हुआ तथा बाबा महाकाल की सवारी का जगह-जगह पर महाकाल के भक्तों ने स्वागत भी किया। देखे पिछोर से राजू जातव की रिपोट 151173825

20250729121958885453066.mp4