उत्तराखंड,गदरपुर। खेमपुर 20 सीट के खानपुर पश्चिम बूथ संख्या 02 पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव पुनः आयोजित किया गया। यह चुनाव 28 जुलाई को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम ने कड़ी निगरानी रखी और मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कराया। आपको बता दें कि 24 जुलाई को मतदान के दौरान एक प्रत्याशी के अनेकों मतपत्र मतदान पेटी के पास फटे मिलने के कारण चुनाव अधिकारी द्वारा पुनः चुनाव की घोषणा की गई थी। जिला पंचायत खेमपुर 20 सीट से सदस्य पद के प्रत्याशी संजय चतुर्वेदी द्वारा चुनाव अधिकारी से शिकायत की गई थी कि खानपुर पश्चिम के बूथ संख्या 02 पर उनके मतपत्र फाड़ कर अलग कर दिए गए हैं। चुनाव अधिकारी द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए उक्त बूथ की जांच कराई गई। शिकायत सही पाए जाने के उपरांत चुनाव अधिकारी द्वारा 28 जुलाई को पुनः खानपुर पश्चिम के बूथ संख्या 02 पर चुनाव की घोषणा कर दी गई। इस बार चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ जिसमे 92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। मतदान केंद्र पर सुबह से समय मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। मतदाताओं ने कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करके खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि उनका वोट सही प्रत्याशी को मिलेगा।
चुनाव अधिकारी ने दी बधाई
चुनाव अधिकारी ने मतदाताओं और सुरक्षा बलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक पूरी हुई है। अब 31 जुलाई को मतगणना की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। धूम-धड़ाके और दुआओं के साथ मना तैमूर सैफी का पहला सालगिरह समारोह