मध्यप्रदेश शिवपुरी जिले के करेरा तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिरली में सालिकराम पटवा के यहां पर 27 जुलाई को रात के तकरीबन 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने के कारण उनका आधे से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। जो मकान उनका क्षतिग्रस्त हुआ है उसमें उनका छोटा लड़का ओर बहु और उनके बच्चे सोते थे और नीचे उनकी बकरियां ओर गेहूं रखे हुए थे लेकिन उसी दिन उनके लड़के को बाहर कुछ काम आ गया जिससे वह बाहर चला गया और उनकी बहु आगे वाले कमरे में सो रही थी जिसकी वजह से उनकी जान बच गई लेकिन उनके मकान के गिरने से उनका काफी ज्यादा नुकसान हुआ है जिससे उनका खाने पीने के सामन से लेकर जैसे गेहूं टी वी फ्रिज कूलर पलंग अलमारी और 7 बकरियां जिसमें 2 उसी में दब गई और 5 बकरियां बच निकली लेकिन उनकी भी पैर ओर कमर टूट गई जिससे उनका लगभग 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है सरकार से मदद की गुहार लगाई देखे आकाश लोधी की रिपोट 151187535

20250729115213738627425.mp4
20250729120052158485044.mp4