यूपी प्रतापगढ़। एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। थाना जेठवारा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म से संबंधित दो आरोपियों — रियाज अहमद व आतिफ हुसैन को गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के दाहिने पैर में गोली लगी है। इनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय व क्षेत्राधिकारी करिश्मा गुप्ता के नेतृत्व में हुई। गिरफ्तार आरोपियों पर बीएनएस की धारा 70(1), 138, 352, 351(3), 308(5) के तहत केस दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अपराध या संदिग्धों की जानकारी तत्काल दें, पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 151019049
बाइट, संजय राय अपर पुलिस अधीक्षक

2025072908550635812073.mp4
20250729090109760672268.mp4